ये बात उस समय की है जब मैंने जवानी की दहलीज पर कदम रखा था.
मैं किसी गर्लफ्रेंड की तलाश में था.
कुछ दिन तक मुझे कोई लड़की नहीं मिली थी इसलिए में सिर्फ़ हस्तमैथुन करके काम चला लेता था.
एक दिन की बात है, मैं अपनी छत पर खड़ा था तो सामने के मकान की छत पर एक लड़की दिखाई दी.
उसकी हाइट लगभग 5 फुट 5 इंच की रही होगी.
उम्र 19 साल के लगभग, गोल चेहरा, गुलाबी होंठ.
उसके गाल कश्मीरी सेब की तरह लाल थे और उसका फिगर लगभग 34-28-36 का रहा होगा.
Read more
उसके बाल थोड़े थोड़े सुनहरे थे या उसने अपने बालों पर कलर किया हुआ था. उसे देख कर मेरा दिल कर रहा था कि अभी जाकर उसके मुँह में लंड डाल दूँ.
वो मुझे ही देख रही थी और मैं उसकी तरफ देख रहा था. फिर मैं नीचे उतर कर गली में आ गया. मुझे पता चला कि ये लोग यहां रेंट पर रहने आए हैं. ये सब कश्मीर के रहने वाले हैं.
मुझे जानकर बहुत खुशी हुई. वैसे भी इतनी हॉट लड़की कश्मीर की ही हो सकती थी.
रात को मैं उसके नाम की मुठ मार कर सो गया.
अगले दिन वो मुझे स्कूल जाती हुई दिखाई दी पर उससे कुछ बात ना हो पाई.
Read more
शाम को मैं ट्यूशन गया तो मैंने देखा वो भी वहीं पर ट्यूशन ज़ाती है.
मैंने उसे हैलो बोला तो वो भी हाय बोली.
मगर वो ज़्यादा बात नहीं करती थी इसलिए उससे कुछ और बात न हो सकी.
उसके चक्कर में मैं भी रोज ट्यूशन ज़ाने लगा.
एक दिन मुझे मौक़ा मिल गया और मैंने उसकी बुक पर अपना फोन नंबर लिख दिया.
मैंने रात 2 बज़े तक उसके फोन का इंतजार किया लेकिन उसका फोन नहीं आया.
मैं रोज़ की तरह उसके नाम की मुठ मारके सो गया.
Read more
तीन दिन बाद उसका फोन आया.
मैंने फोन उठाया तो वहां से कोई आवाज़ नहीं आई.
मुझे नहीं पता था कि ये किसका फोन था. चूंकि कॉल नए नंबर से थी तो मुझे लगा कि शायद उसी ने किया हो. मैंने वो नम्बर सेव कर लिया.
अगले दिन ट्यूशन में उसने मुझे बताया कि मैंने रात कॉल की थी.
यह सुनकर मेरी तो जैसे लॉटरी निकल आयी थी.
अब मैंने उस कश्मीरी लड़की से मैसेज पर बात की, तो उसने कहा- फोन लगाओ.
मैंने उसे फोन लगा दिया.
हमारी फोन पर बात होने लगी.
अब मैं आपको उसका नाम बता दूँ. उस का नाम शाइना था.
धीरे धीरे हम दोनों फोन पर देर देर तक बातें करने लगे.
हमारी दोस्ती गहराने लगी थी.
उसे मैं पसंद आ गया था.
Read more
फिर एक दिन हम दोनों एक मूवी देखने गए. मैं अपनी सीट पर बैठा था उसने अपना सिर मेरे कंधे पर रख दिया.
फिल्म रोमांटिक थी इसलिए किसिंग सीन चल रहे थे.
मैंने उससे किस करने को कहा तो उसने मना कर दिया.
उसने कहा- मैंने कभी किस नहीं की है.
सच तो ये था कि मैंने भी कभी किस नहीं की थी और ना ही किसी लड़की को टच किया था.
इसलिए मैं भी नर्वस था लेकिन मेरे जोर देने से वो मान गयी.
मैंने अपने हाथों से उसका मुँह अपनी तरफ घुमाया और उसके होंठों पर अपने होंठ रख दिए.
मैं उसके होंठों का रस पीने लगा.
पहली बार किस करने से मेरे अन्दर करंट आ गया था. मैं उसके होंठों को बेदर्दी से चूसने लगा, काटने लगा.
Comments
Post a Comment